पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने किया पूर्वी दिल्ली स्थित खजूरी चौक का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने किया पूर्वी दिल्ली स्थित खजूरी चौक का निरीक्षण


नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली स्थित खजूरी चौक का कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दाैरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के सांसद मनोज तिवारी और घोंडा क्षेत्र से विधायक अजय महावर उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कपिल मिश्रा ने खजूरी खास इलाके के वृहद विकास के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, जिसमें खजूरी चौक के पास यातायात को तेज़ और सुगम बनाने, सौंदर्यीकरण और अन्य ज़रूरी विषयों पर चर्चा शामिल है। इसके अलावा खजूरी पुलिस स्टेशन और सभापुर इलाके में जगह जगह हो रहे जलभराव की समस्या का भी तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि पिछले लम्बे समय से ये क्षेत्र भयंकर ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण और जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। दिल्ली

सरकार लोगों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। ट्रैफिक जाम, जलभराव और खराब सड़कों की समस्याओं को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। दिल्ली के विकास में जनता का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी महत्वपूर्ण सड़कों की स्थिति की रिपोर्ट जल्द तैयार करें और विकास कार्यों की गति बढ़ाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story