दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने शुरू किया दिल्ली पर्यटन वॉक फेस्टिवल

दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने शुरू किया दिल्ली पर्यटन वॉक फेस्टिवल
WhatsApp Channel Join Now


दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने शुरू किया दिल्ली पर्यटन वॉक फेस्टिवल


नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली पर्यटन वॉक फेस्टिवल की शुरुआत शनिवार को महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क में हुई। यह महीने भर चलने वाला उत्सव दिल्ली की समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक इमारतों, ख़ान-पान को दर्शाता है और अनुभव कराता है और प्रतिभागियों/ पर्यटकों को निर्देशित वॉक की एक श्रृंखला के माध्यम से शहर के खजाने का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करता है।

महरौली पुरातत्व पार्क में उद्घाटन में पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज शामिल हुए। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि दिल्ली देश की राजधानी है और हमारे देश में आने वाले पर्यटकों का एक बड़ा हिस्सा सबसे पहले दिल्ली आता है और उसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में भ्रमण के लिए निकल जाता है। उन्होंने कहा की दिल्ली पर्यटन विभाग की यह कोशिश है, कि जब कभी भी कोई विदेशी सैलानी हमारे देश में आए तो वह दिल्ली में भी एक अच्छा खासा समय दिल्ली की खूबसूरती को, दिल्ली की विरासतों को देखने में उसको समझने में बिताएं।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में दिल्ली के पर्यटन विभाग ने एक सीरीज ऑफ हेरिटेज वॉक की शुरुआत की है, जिसमें लगभग दिल्ली के 50 अलग-अलग ऐतिहासिक अवशेषों के संबंध में जो ऐतिहासिक कहानी है, वह सैलानियों के साथ दिल्ली और देश के लोगों के साथ सांझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे कि दिल्ली के बारे में कहा जाता है, कि दिल्ली सात बार बसा और सात बार उजड़ा, इस प्रकार की कहानी लोगों को पता नहीं है, ऐसी ऐतिहासिक कहानी लोगों के साथ सांझा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर अलग-अलग साम्राज्यों की कहानी छुपी हुई है। उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह कहानी पांडवों के इंद्रप्रस्थ से शुरू होती है, फिर पृथ्वीराज चौहान के किला राय पिथौरा पर आती हैं, तुगलक साम्राज्य के समय पर तुगलकाबाद बना, जहांपना बना, फिरोजाबाद बना, मुगल काल के अंदर शाहजहानाबाद बना, शेरशाह सूरी के समय में पुराना किला बना, इसके संबंध में यह भी कहा जाता है कि पुराना किला जो है कि पांडवों के समय में जो खंडवाप्रस्थ था, पुराना किला उसकी राजधानी इंद्रप्रस्थ था, उसके बाद फिर भारत में अंग्रेज आए और अंग्रेजों ने एक नई लुटियंस दिल्ली बसाई, जिसको आज हम नई दिल्ली के नाम से जानते हैं।

इस दिल्ली पर्यटन के वाक् फेस्टिवल में विशेष ऑफर के साथ प्रति व्यक्ति 500 रुपये में बुकिंग की जा सकती है। अधिक जानकारी और पंजीकरण विवरण के लिए, इच्छुक यात्री दिल्ली पर्यटन की वेबसाइट www.delhitourism@gov.in पर जा सकते हैं या दिल्ली पर्यटन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story