मैं भी केजरीवाल अभियान के तीसरे दिन जनसम्पर्क जारी

मैं भी केजरीवाल अभियान के तीसरे दिन जनसम्पर्क जारी
WhatsApp Channel Join Now


मैं भी केजरीवाल अभियान के तीसरे दिन जनसम्पर्क जारी


नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मैं भी केजरीवाल अभियान के तीसरे दिन रविवार को पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक ने राजेंद्र नगर, विधायक संजीव झा ने बुराड़ी, विधायक अजय दत्त ने अंबेडकर नगर, विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने गोकलपुरी, विधायक महेंद्र गोयल ने रिठाला और विधायक अब्दुल रहमान ने सीलमपुर विधानसभा में डोर टू डोर अभियान किया।

आम आदमी पार्टी के ‘हस्ताक्षर अभियान’ पर दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार फर्जी केस बनाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है। इससे पहले भाजपा ने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाल चुकी है। भाजपा आम आदमी पार्टी को तोड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है, इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के षड्यंत्र को असफल करने के लिए आम आदमी पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पार्षद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की थी कि चाहे कुछ भी हो जाए वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इसी को लेकर हम लोग जनता के बीच में जा रहे हैं और उनकी राय ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story