आज मुझे जितना सुख है, उतना ज्यादा दुख भी है : आतिशी

WhatsApp Channel Join Now
आज मुझे जितना सुख है, उतना ज्यादा दुख भी है : आतिशी


आज मुझे जितना सुख है, उतना ज्यादा दुख भी है : आतिशी


नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में नामित किए जाने के बाद आतिशी ने अपने पहले संबोधन में कहा कि आज मुझे जितना सुख है, उतना ज्यादा दुख है। मुझे कोई मुख्यमंत्री बनने की बधाई मत देना, माला नहीं पहनाना। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस्तीफे से पूरी दिल्ली के लोगों को दुख है। दिल्ली वाले भाजपा के षड्यंत्र से नाराज हैं। आतिशी ने कहा, ‘‘मैं सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया। मेरे नेता और गुरु केजरीवाल का इसके लिए धन्यवाद।’‘

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ये आम आदमी पार्टी में ही हो सकता है जहां पहली बार की विधायक को मुख्यमंत्री बना दिया जाए। मैं बहुत खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया, इसके साथ ही दुख भी है कि आज अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं।’‘

वहीं भाजपा पर हमला करते हुए आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली के एक ही मुख्यमंत्री हैं और वो हैं अरविंद केजरीवाल। भाजपा ने एक ईमानदार आदमी पर झूठे आरोप लगाए, झूठे मुकदमे में 6 महीने जेल में रखा, एजेंसियों का दुरुपयोग किया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को ना सिर्फ जमानत दी बल्कि इनके चेहरे पर तमाचा जड़ा।’‘

आतिशी ने कहा, दिल्ली के लोगों को यह पता है कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं रहेंगे तो यहां की अच्छी शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त में सफर और अस्पताल सब बंद हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं, उन्होंने आगे कहा, मैं चुनाव होने तक मुख्यमंत्री रहने के नाते एक ही काम करूंगी कि अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है। भाजपा और उपराज्पाल जिन योजनाओं को बंद करने की कोशिश करेंगे उनको चालू रखना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story