(अपडेट) दिल्ली के बापा नगर में तीन मंजिला मकान का आधा हिस्सा गिरा, 12 घायल

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) दिल्ली के बापा नगर में तीन मंजिला मकान का आधा हिस्सा गिरा, 12 घायल


(अपडेट) दिल्ली के बापा नगर में तीन मंजिला मकान का आधा हिस्सा गिरा, 12 घायल


नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के मध्य जिले के करोलबाग स्थित बापा नगर में बुधवार सुबह तीन मंजिला एक मकान आधा हिस्सा गिर गया। इसमें कई लोग दब गए। समाचार लिखे जाने तक 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

मध्य जिले के डीसीपी एम हर्ष वर्धन के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बापा नगर में तीन मंजिला एक मकान गिर गया है। उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोपहर 12.30 बजे तक 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। इन सभी घायलों का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से बात कर पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने को कहा है। उन्होंने बताया कि इस हादसे को लेकर उन्होंने दिल्ली नगर निगम के मेयर से भी बात की है।

उन्होंने कहा कि इस साल बहुत बारिश हुई है, ऐसे में इस तरह के हादसे होने की आशंका लगातार बनी हुई है।उन्होंने दिल्ली वासियों से आग्रह किया कि जिस किसी मकान में हादसे की आशंका हो तो तत्काल प्रशासन और निगम को सूचना दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story