रिश्वत लेने के आराेप में गिरफ्तार औषधि नियंत्रक सहित तीन आरोपित चार दिन की पुलिस हिरासत में

रिश्वत लेने के आराेप में गिरफ्तार औषधि नियंत्रक सहित तीन आरोपित चार दिन की पुलिस हिरासत में
WhatsApp Channel Join Now
रिश्वत लेने के आराेप में गिरफ्तार औषधि नियंत्रक सहित तीन आरोपित चार दिन की पुलिस हिरासत में


रिश्वत लेने के आराेप में गिरफ्तार औषधि नियंत्रक सहित तीन आरोपित चार दिन की पुलिस हिरासत में


नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आराेप में औषधि नियंत्रक कार्यालय के तीन अधिकारियों व कर्मियों को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया। जिसे अदालत ने 08 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। ये सभी संविदा के आधार पर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) सहायक औषधि नियंत्रक के कार्यालय में तैनात थे।

मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित पनवेल के जेडब्ल्यूआर लॉजिस्टिक्स प्रा. लिमिटेड का है। पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें सहायक औषधि नियंत्रक अरविंद आर हिवाले, औषधि निरीक्षक देवेन्द्र नाथ और अधीनस्थ कर्मचारी नागेश्वर एन. सब्बानी का नाम शामिल है।

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक सीबीआई की टीम ने शिकायत के आधार पर कंपनी के परिसर में छापेमारी की थी। इस दाैरान लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के दराज से 1.52 लाख रुपये नकद राशि बरामद की गई थी, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सीबीआई ने इसके बाद तीन लोक सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

बाद में एफआईआर में नामित तीनों आरोपितों के आवासीय परिसरों की सीबीआई ने तलाशी ली। जहां पर 46.70 लाख रुपये नकद और 27.80 लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए। तलाशी के दौरान विभिन्न अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story