पहली ही बरसात में तैयारियों की पोल खुली: सूर्यकांत धस्माना

पहली ही बरसात में तैयारियों की पोल खुली: सूर्यकांत धस्माना
WhatsApp Channel Join Now
पहली ही बरसात में तैयारियों की पोल खुली: सूर्यकांत धस्माना


पहली ही बरसात में तैयारियों की पोल खुली: सूर्यकांत धस्माना


देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग के बरसात में आपदा व जल भराव से निपटने की सरकार की तैयारियों के दावों की पोल राज्य में प्री मानसून की पहली बरसात में ही खुल गई।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंगलवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने ये आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, पौड़ी और हल्द्वानी समेत अनेक जगहों पर बरसात के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और हरिद्वार में सूखी नदी पर खड़े दर्जनों चार पहिया वाहन बह कर गंगा जी में पहुंच गए। धस्माना ने कहा कि राजधानी के अनेक इलाके एक घंटे से कम की बारिश में जल मग्न हो गए।

उन्होंने कहा कि राजपुर रोड, हरिद्वार रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाई पास , जीएमएस रोड समेत शहर के भीतरी इलाकों डीएल रोड, करणपुर, डालनवाला, ब्राह्मणवाला और सीमाद्वार समेत अनेक इलाकों में जल भराव हो गया। राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर जो काम किया गया उसकी भी पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि शहर के हृदय स्थल घंटाघर में पिछले कई महीनों से न्यू मार्केट के सामने नाले के ऊपर फुटपाथ के स्लैब उखाड़े गए थे, नाले की मरम्मत के लिए जो काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है। राजपुर रोड में डाइवर्जन से लेकर पुराना राजपुर ओल्ड मसूरी रोड की दोनों ओर साइकिलिंग ट्रैक बनाया जा रहा है। पिछले एक साल से ये काम भी कछुए की चाल से चल रहा है। पिछले दो सालों में एमडीडीए की मेहरबानी से बिना पार्किंग की सुविधा के दो दर्जन से ज्यादा बड़े रेस्तरां व कैफे खुल गए हैं और इनके ग्राहकों के चौपहिया वाहन राजपुर रोड पर पार्क किए जा रहे हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार पिछले वर्ष स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों की वजह से पूरे शहर में डेंगू का प्रकोप फैला और हजारों लोग बीमार पड़े व अनेक लोगों की मृत्यु भी हुई, उस स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है और एक बार फिर बरसात आते ही डेंगी का खतरा मंडराने लगा है किंतु शासन प्रशासन व सरकार इस विषय में गंभीर नहीं लगती।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story