मकान का लिंटर गिरा, मजदूर दबे
नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। कंझावला इलाके स्थित मीर विहार इलाके में एक मकान का लिंटर गिर गया। मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की छह गाड़िया मौके पर पहुंची और मलबे से चार लाेगाें काे बाहर निकाल कर तुरंत नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया। फिलहाल रेस्क्यू आपरेशान जारी है।
दमकल विभाग के अनुसार रविवार शाम साढे छह बजे सूचना मिली कि कंझावला स्थित एक मकान का लेंटर गिर गया। खाबर मिलते ही एक-एक कर दमकल की छह गाड़ियाें काे माैके पर भेजा गया। दमकलकमिर्याें ने देर रात तक मलबे से चार लाेगाें काे बाहर निकाला। फिलहाल तलाशा जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।