बॉडी शॉप ब्रॉन्ड के उत्पादों को वीगन सर्टिफिकेट
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। ब्रिटेन के एथिकल ब्यूटी ब्रांड द बॉडी शॉप इंडिया ने पर्यावरण अनुकूल उत्पाद की दिशा में बड़े कदम बढ़ाए हैं। इस प्रयास के तहत देश में प्लास्टिक कचरा बीनने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। बॉडी शॉप ब्रॉन्ड के उत्पादों को वीगन सर्टिफिकेट मिलना बड़ी उपलब्धि है। यह जानकारी द बॉडी शॉप एशिया साउथ की मार्केटिंग, डिजिटल और प्रोडक्ट की उपाध्यक्ष सुश्री हरमीत सिंह ने दी।
उन्होंने यह घोषणा राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित यूथ कलेक्टिव काउंसिल में की। उन्होंने कहा कि इस काम से युवाओं को सशक्त करने में मदद मिलेगी। सुश्री सिंह ने कहा, राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारतीय संस्कारों का प्रचार-प्रसार सभी को करना चाहिए। भारत के उभरते युवा चेंजमेकर्स को पर्यावरण के अधिक अनुकूल होना चाहिए। द बॉडी शॉप ने पिछले एक साल में अपने लक्ष्यों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। इस अभियान के दौरान 10 मिलियन से ज्यादा नए युवा वोटर्स को जोड़ा गया। 1.3 मिलियन हस्ताक्षर जुटाए गए। यूथ कलेक्टिव काउंसिल के सदस्यों के साथ गोलमेज चर्चा के बाद 2024 के लिए ब्रॉन्ड स्ट्रैटेजी पर क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब सभी स्टोर्स पर चरणबद्ध तरीके से ब्रेल भाषा की पेशकश कर दृष्टिबाधित समुदाय को भी बेहतर सुविधा दी जाएगी। बॉडी शॉप की पूरी कोशिश प्लास्टिक का कचरा कम करने और संपूर्ण संवहनीयता हासिल करने की है। ब्रॉन्ड के सारे उत्पादों को द वीगन सोसायटी से 100 प्रतिशत वीगन प्रोडक्ट फार्मूलेशन सर्टिफिकेट हासिल होना बड़ी उपलब्धि है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।