ऑटो विंग ने बुराड़ी में ऑटो वालों से संवाद कर गिनाए केजरीवाल सरकार के काम
नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के ऑटो विंग ने सोमवार को बुराड़ी विधानसभा में ऑटो वालों के साथ संवाद किया। इस दौरान ऑटो वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों की जानकारी दी गई। ऑटो संवाद कार्यक्रम को बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और ऑटो विंग के प्रभारी गौरव सिंह ने संबोधित किया। ऑटो वालों ने केजरीवाल सरकार के कामों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा उनका ख्याल रखा। उनकी कई तरह फीस माफ कर दी और कोरोना काल के दौरान भी आर्थिक मदद की। सभी ऑटो वालों ने अरविंद केजरीवाल के बाहर आने पर खुशी जताई।
इस दौरान ऑटो वालों ने केजरीवाल को उनके हित में किए गए कामों के लिए धन्यवाद किया। ऑटो वालों में इस बात पर बेहद खुशी है कि अब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। विधायक संजीव झा ने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा से ऑटो वालों को अपने परिवार का हिस्सा माना है और जब भी जरूरत पड़ी, वो हमेशा ऑटो वालों के साथ खड़े रहे और भविष्य में भी खड़े रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते माह दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने प्रदेश स्तरीय ऑटो संवाद किया था। उस दौरान उन्होंने ऑटो वालों के साथ संवाद करने की घोषणा की थी। यह संवाद ‘‘आप’’ ऑटो विंग संगठन द्वारा किया जा रहा है।
केजरीवाल सरकार ने ऑटो वालों के लिए किए ये काम-
-कोरोना में 2 बार 5000 रुपये, कुल 10,000 रुपये दिए
-डिम्टस की फीस 1420 रुपये सलाना से घटाकर फ्री कर दी
-सिम की फीस 584 रुपये सलाना से घटाकर फ्री कर दी
-फिटनेस की फीस 600 रुपये सलाना से घटाकर फ्री कर दी
-ऑटो मीटर की रोड ट्राई खत्म की।
-ड्राइविंग लाइसेंस पर लगने वाली क्लास और फिटनेस पर लगने वाली क्लास बंद की
-परमिट फीस को 1000 से घटाकर 500 किया।
-आरसी का पता बदलनावे पर हर महीना 500 रुपये (6000 रुपये साल) पेनल्टी लगती थी, जिसे घटाकर 100 (1200 रुपये साल) कर दिया।
-511 ऑटो स्टैंड बनवाये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।