आतंक का नाश होकर रहेगाः स्वाति मालीवाल

WhatsApp Channel Join Now
आतंक का नाश होकर रहेगाः स्वाति मालीवाल


आतंक का नाश होकर रहेगाः स्वाति मालीवाल


नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने भारत और पाकिस्तान के हालिया तनाव पर आज बड़ा बयान दिया । उन्होंने कहा कि आतंक का नाश होकर रहेगा।

सांसद मालीवाल ने एक्स पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान बर्बाद हो चुका है। उसकी अर्थव्यवस्था भीख और उधार पर टिकी हुई है। बावजूद इसके आतंकियों के लिए पाकिस्तान का प्यार कम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आतंकियो के जनाजे पर इनकी सेना जाती है। पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाले मास्टरमाइंड को पाकिस्तान छुपाकर रखती है।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि अभी तो भारत ने वार्म अप किया है और इनका ये हाल हो गया। इस बार आतंक को खत्म करने के लिए एक-एक भारतीय तन-मन-धन से तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story