स्वाति मालीवाल ने हरियाणा में आआपा के प्रदर्शन पर कहा-वक्त है, अहंकार छोड़ो

WhatsApp Channel Join Now
स्वाति मालीवाल ने हरियाणा में आआपा के प्रदर्शन पर कहा-वक्त है, अहंकार छोड़ो


नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने कठोर टिप्पणी की है।

उल्लेखनीय है आआपा ने अकेले चुनाव लड़ा। पार्टी को दो फीसदी से भी कम वोट मिले हैं।

स्वाति मालीवाल ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ''सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे भारतीय जनता पार्टी का एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, खुद आज इंडी अलायंस से गद्दारी करके कांग्रेस के वोट काट रहे हैं।''

उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट तक को हराने के लिए उम्मीदवार उतारा।

स्वाति ने आआपा से सवाल किया कि क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में जमानत नहीं बचा पा रहे?

मालीवाल ने कहा, ''अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आंखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।''

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story