स्वाति मालीवाल का केजरीवाल, आतिशी से आग्रह-कभी मुंडका का भी करें निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
स्वाति मालीवाल का केजरीवाल, आतिशी से आग्रह-कभी मुंडका का भी करें निरीक्षण


स्वाति मालीवाल का केजरीवाल, आतिशी से आग्रह-कभी मुंडका का भी करें निरीक्षण


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आज एक्स पोस्ट में मुंडका इलाके के मौजूदा सूरत-ए-हाल पर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा, ''ये मुंडका की आज की वीडियो है। मेरा निवेदन है सीएम 1 (केजरीवाल) और सीएम 2(आतिशी) से कि कृपया यहां भी 'औचक निरीक्षण' करने आएं।''

उन्होंने लिखा है कि एक साल से लाखों लोग हर दिन नरक की जिंदगी जी रहे हैं। कई-कई घंटे के जाम रोज लगते हैं। एक्सीडेंट हो रहे हैं। फैक्टरियों पर ताले लग रहे हैं। काम व्यापार बंद हो रहे हैं। बारिश बरसे या न बरसे, यहां हमेशा पानी भरा रहता है और गड्ढों कि तो पूछें मत। जनता के साथ ये जुल्म मत करो।''

उल्लेखनीय है कि आप से राज्यसभा सदस्य स्वाति पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बदसलुखी के बाद से वे नाराज चल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story