फर्जी लैब टेस्ट पर भाजपा हमलावर, कहा- जांच ही अब जांच के घेरे में

फर्जी लैब टेस्ट पर भाजपा हमलावर, कहा- जांच ही अब जांच के घेरे में
WhatsApp Channel Join Now
फर्जी लैब टेस्ट पर भाजपा हमलावर, कहा- जांच ही अब जांच के घेरे में


नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों में कथित 'फर्जी लैब टेस्ट' पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है। गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब स्वास्थ्य की जांच ही जांच के घेरे में आ गई है। उन्होंने कहा कि सर्दी में जांच की आंच से अरविंद केजरीवाल को पसीने आते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। अब इसमें एक नया मामला जुड़ गया है। अब जांच भी जांच के घेरे में आ गई है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में जांच की व्यवस्था तो की गई लेकिन घोटाले कर आउटसोर्स वाली कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी पैसों की लूट हुई है। उन्होंने सवाल किए कि कोई भी 240 मिनट में 533 मरीजों की लैब जांच कैसे कर सकता है। उन्होंने पूछा कि क्या मोहल्ला क्लीनिकों में सीसीटीवी हैं? अगर सीसीटीवी था, तो एक दिन में मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले 500 से ज्यादा मरीजों की फुटेज होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दवा और दारू में घोटाला करके अरविंद केजरीवाल अपने आप को कानून से ऊपर समझ रहे हैं । इनकी ईमानदारी तार-तार हो गई है। अब मवाली ही सवाली बन गए हैं। जांच एजेंसियों से ही सवाल किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story