प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया करोल बाग इलाके में दुर्घटनास्थल का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया करोल बाग इलाके में दुर्घटनास्थल का दौरा


दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने करोल बाग इलाके में इमारत ढहने से हुई दर्दनाक मौतों पर दुख जताते हुए सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने आज घटनास्थल का दौरा किया।

इसके बाद एक एक्स पोस्ट में यादव ने कहा कि दिल्ली में कई इमारतें और भवन जर्जर अवस्था में हैं और कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। वे दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की जाँच करायें और भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएँ पुनः ना हों, इस दिशा में ठोस कदम उठाएं।

उल्लेखनीय है कि करोल बाग हादसें मे चार लोगों की जान चली गई थी और 13 लोग घायल हुए थे। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story