सरदार पटेल की जयंती पर विशेष रैली निकाली गई
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार पटेल की जयंती के इस अवसर पर शाहदरा स्थिति विद्या विहार विद्यालय ने एकता रैली का आयोजन किया। जिसमे सांसद मनोज तिवारी (ऑनलाइन माध्यम द्वारा), सहित विधायक जितेंद्र महाजन, पार्षद रितेश सूजी विद्यालय चेयरमैन अनुपम भटनागर, प्रिंसिपल पूनम भटनागर, पूर्व मेयर रहे विद्यालय के छात्र हर्ष मल्होत्रा सिहत कई गणमान्य उपस्थिति रहे।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाई। करीब एक किलोमीटर लंबी रैली में लगभग 2500 बच्चों ने भाग लिया। रैली जहां से भी गुजरी वहां पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
स्कूल के चेयरमैन अनुपम भटनागर ने कहा महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहते हुए भारत की बंटी हुई 550 से ज्यादा रियासतों को एक करने में सरदार पटेल ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी । इसी कारण से वो भारतीय एकता के प्रतीक है।
इस प्रकार के महत्वपूर्ण व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लेकर हमारे नौनिहाल का चरित्र भी राष्ट्रहित से भरा रहे ऐसे प्रयासों के माध्यम से विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
उल्लेखनीय है विद्या विहार विद्यालय शाहदरा क्षेत्र में राष्टप्रेम से ओतप्रोत उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र है जहां आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।