अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच अपराधी गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में हत्या, गैंगस्टर एक्ट, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में शामिल पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 अत्याधुनिक देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनरी बरामद की है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उप्र और हरियाणा में सक्रिय गैंगस्टरों और बदमाशों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त के अनुसार चार जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल एक आरोपित राजोकरी टी-पॉइंट, कापसहेड़ा के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर विजय कुमार बलियान के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम ने जाल बिछाया और भारत उर्फ भारू को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस पर कापसहेड़ा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपित ने मेरठ के काइली गांव में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और मौके से अशरफ अली, उपेंद्र और सतीश को गिरफ्तार कर लिया। फैक्ट्री पूरी तरह चालू हालत में पाई गई, जहां बड़े पैमाने पर हथियार बनाए जा रहे थे।
जांच के दौरान पुलिस ने इम्तेयाज नामक आरोपित को भी गिरफ्तार किया, जो हथियारों की खरीद-फरोख्त और सप्लाई का काम संभालता था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुके हैं। इनमें से कुछ पर हत्या और गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं, जबकि कुछ पर लूट, स्नैचिंग और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप हैं। जेल से बाहर आने के बाद ये दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गए थे। पुलिस ने मौके से हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले लोहे के बैरल, ग्राइंडर, वेल्डिंग रॉड, स्प्रिंग, छेनी, हथौड़े, आरी और अन्य औजारों के साथ कच्चा माल भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य संपर्कों और सप्लाई चैनल की जांच जारी है। इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

