ड्रग्स तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई गई 1.562 किग्रा. चरस के साथ एक तस्कर अजय राठी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस उसने एक नेपाली नागरिक से खरीदी थी। पुलिस अब आरोपित के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

दक्षिण पश्चिम जिले के

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एंटी स्नैचिंग सेल और एएनटीएफ की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि महिपालपुर इलाके में एक ड्रग्स तस्कर माल की सप्लाई देने के लिए आने वाला है। इसके आधार पर पुलिस टीम ने महिपालपुर एक्सटेंशन के लेबर चौक के समीप छापेमारी कर अजय राठी को पकड़ा। तलाशी में उसके कब्जे से 1.562 किग्रा. चरस मिली। आरोपित रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि पहले वह शराब की तस्करी करता था लेकिन ड्रग्स के धंधे में ज्यादा मुनाफा देखकर उसने ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी। वह एक नेपाली नागरिक से चरस खरीदता था। बरामद चरस 30 लाख रुपये की बताई जा रही है। जांच में पता चला कि अजय पर पहले से शराब तस्करी के पांच माममले दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story