वरिष्ठ नागरिक के घर चोरी का खुलासा, आराेपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ नागरिक के घर चोरी का खुलासा, आराेपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण जिले के साकेत इलाके में वरिष्ठ नागरिक के घर हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। इसके संबंध में दक्षिण जिले की एएटीएस व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने दो कुख्यात चोरों और चोरी का माल ठिकाने लगाने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 21 लाख रुपये की पूरी सोने व हीरे की ज्वेलरी बरामद कर ली है।

दक्षिण जिले केपुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने गुरुवार को बताया कि 31 अक्टूबर को साकेत स्थित एसएफएस फ्लैट्स में रहने वाले एक वरिष्ठ नागरिक ने शिकायत दी थी कि उनके घर से अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर सोने-हीरे के आभूषण, घड़ियां, इत्र व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। इस पर साकेत थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण जिला की एएटीएस और थाना साकेत की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। फुटेज में एक संदिग्ध की पहचान जहांगीरपुरी निवासी शिवम सोनकर उर्फ सिबू के रूप में हुई। 16 दिसंबर 2025 को उसे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर उसके साथी आकाश शर्मा को भी पकड़ लिया गया।

आरोपितों ने खुलासा किया कि चोरी की ज्वेलरी पंजाब के अमृतसर में किराये के मकान में छिपाई गई है। इसके बाद पुलिस टीम ने अमृतसर के मोहिनी पार्क इलाके में छापा मारकर चोरी की गई पूरी सोने-हीरे की ज्वेलरी, घड़ी और इत्र बरामद कर लिया। वहीं मुथूट फाइनेंस की पुतलीघर शाखा में गिरवी रखी गई एक सोने की चेन भी बरामद की गई। चोरी का माल खरीदने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरामदगी में कुल 131.41 ग्राम सोने के आभूषण शामिल हैं, जिनमें पांच चूड़ियां, दो चेन, एक मंगलसूत्र, एक पेंडेंट, हीरे जड़ी बालियां, एक कलाई घड़ी और एक डिजाइनर इत्र की बोतल शामिल है।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित शिवम सोनकर उर्फ सिबू पहले भी दिल्ली में चोरी के कई मामलों में शामिल रह चुका है। उसका साथी आकाश शर्मा भी वारदात में सक्रिय रूप से शामिल था। महिला आरोपित चोरी का माल ठिकाने लगाने में उनकी मदद कर रही थी। दक्षिण जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story