मंत्री सूद ने विकासपुरी में स्वच्छता व्यवस्था का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री सूद ने विकासपुरी में स्वच्छता व्यवस्था का किया निरीक्षण


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या–107 में डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने और पीएम सोसायटी के समीप स्वच्छता व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने एफसीटीएस सहित क्षेत्र की अन्य स्वच्छता व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के बाद शहरी विकास मंत्री ने कहा की उन्होंने नगर निगम के उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि दोनों स्थानों के कूड़ा ढलावों के सामने शीघ्र व्यू-कटर लगाए जाएं। सूद ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपायुक्त को यह भी निर्देश दिए कि डीएवी पब्लिक स्कूल एवं पीएम सोसायटी के सामने स्थित दोनों कूड़ा ढलावों को रिहायशी क्षेत्र से हटाकर किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए स्टडी कर संभावित स्थान की तलाश करें। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी को वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए 175 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त एमसीडी को 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव दिल्ली सरकार के कैबिनेट में विचाराधीन है।

सूद ने कहा कि दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा सड़कों की वैज्ञानिक पद्धति से सफाई करने के लिए दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। इससे न केवल सफाई कार्य तेजी से होगा, बल्कि कम मानव संसाधन में अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। शेष मानव संसाधन का उपयोग अन्य आवश्यक सेवाओं में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे शहर की जनसंख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे कचरे का उत्पादन भी बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में कचरे का वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित निपटान अत्यंत आवश्यक है, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि नागरिक सुविधाओं और जनस्वास्थ्य से जुड़ी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है। दिल्ली के प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्ध क्रियान्वयन किया जा रहा है। जमीनी स्तर पर किए जा रहे निरीक्षणों का उद्देश्य व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर दिल्ली वालों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story