मंत्री सूद ने जनकपुरी में आरोग्य मंदिर का किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री सूद ने जनकपुरी में आरोग्य मंदिर का किया शुभारंभ


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को जनकपुरी सी2 ब्लॉक में नए आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया। इस आरोग्य मंदिर में स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह आरोग्य मंदिर दिल्ली की बदलती हुई सरकार और स्वास्थ्य के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

सूद ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र वर्ष 1996 से संचालित है। पूर्व में यहां मोबाइल टॉवर लगाए जाने को लेकर स्थानीय नागरिकों में चिंता थी, विशेषकर नवजात शिशुओं के उपचार को लेकर। जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने टॉवर हटवाया और अब इस केंद्र को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया ।

सूद ने बताया की इस आरोग्य मंदिर में अब शुगर, हीमोग्लोबिन सहित कुल 13 प्रकार की जांच निःशुल्क की जा रही हैं। इसके साथ ही 108 आवश्यक दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं। पहले जहां टीकाकरण केवल बच्चों और गर्भवती महिलाओं तक सीमित था, अब हर नागरिक के लिए मुफ्त टीकाकरण सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिना लंच ब्रेक के खुला रहेगा ताकि लोगों को लगातार सेवाएं मिल सकें।

सूद ने कहा कि “प्रिवेंशन इज बेटर दैन क्योर” की भावना के तहत अब छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए जनकपुरी के निवासियों को बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरकार दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल को भी पूर्ण रूप से सुसज्जित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जनकपुरी, सी-ब्लॉक, ए-ब्लॉक, सी-4 ए, सी-4 बी, सी-4 सी, सी-4 डी, जी-एच सहित आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए आरोग्य मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में महावीर एनक्लेव, मिलाप नगर और अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सुविधाएं शुरू की जाएंगी।

शिक्षा मंत्री ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार के बुजुर्गों सहित इन स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का उपयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story