17 महीने बाद स्कूलों में बच्चों से मिलने पहुंचे सिसोदिया

WhatsApp Channel Join Now
17 महीने बाद स्कूलों में बच्चों से मिलने पहुंचे सिसोदिया


नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद एक बार फिर स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचे।

मंगलवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया व शिक्षा मंत्री आतिशी ने सर्वोदय कन्या विद्यालय, वेस्ट विनोद नगर का दौरा कर बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर बातचीत की। इस बीच मनीष सिसोदिया और शिक्षा मंत्री आतिशी ने विभिन्न क्लासरूम में जाकर बच्चों से मुलाक़ात की और उनकी पढ़ाई को लेकर अपडेट लिया। इस दौरान कक्षा 10वीं के फ़्रेंच और जर्मन सीख रहे बच्चों ने दोनों के साथ लैंग्वेज इमर्शन प्रोग्राम के तहत पेरिस के अपने अनुभवों को साझा किया।

मनीष सिसोदिया ने कहा, पिछले 17 महीनों से मैं अपनी ज़िंदगी में स्कूलों में जाना, बच्चों से बातचीत करना, उनके साथ हंसना-बोलना, टीचर्स के साथ बातचीत करना समझना और शिक्षा को लेकर सपने देखना बहुत मिस कर रहा था। आज 17 महीने बाद भगवान ने मुझे मौक़ा दिया कि मैं वापस स्कूलों में बच्चों के बीच जाऊं। उन्होंने कहा, मैं जेल में सोचता था कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और वाक़ई में बच्चे भगवान ही हैं। इसलिए आज सुबह-सुबह में अपने भगवान से मिलने शिक्षा के मंदिर में आया।

सिसोदिया ने कहा, मुझे बहुत ख़ुशी है कि, पिछले 17 महीनों में दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे काम को और गति दी है। मैं जिन ख़ाली ज़मीनों पर स्कूलों का शिलान्यास करके गया था, वहां आज शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल बिल्डिंग खड़े है। ये मेरे लिये बहुत सुकून की बात है। इस दौरान लगभग 20 नये स्कूल शुरू हुए, 14 स्कूल बिल्डिंग निर्मांनधीन है, 18 स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस शुरू हुए, 1 नया अनूठा स्पोर्ट्स स्कूल शुरू हुआ जहां बच्चे स्पोर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story