आम आदमी पार्टी की विश्वसनीयता चोर बाजार में मिलने वाली चीजों से भी कम : शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर उनके आरोपों को लेकर निशाना साधा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि अगर वो किसी गठबंधन में शामिल होती है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अगले तीन-चार दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के दावे की विश्वसनीयता 'चोर बाजार' में मिलने वाली चीजों से भी कम है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जब अरुण जेटली या नितिन गडकरी पर आरोप लगाए तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी। आम आदमी अन्ना हजारे को छोड़ कर लालू और सोनिया गांधी से जुड़ गए हैं। अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उन्हें शराब घोटाले में कोई छूट नहीं मिलेगी, इसलिए वह पीड़ित बनने का खेल खेल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।