शालीमार बाग इलाके में नाबालिग की चाकू घोपकर हत्या
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग इलाके में 17 वर्षीय एक नाबालिग की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम
देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि उक्त मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शालीमार बाग रामलीला ग्राउंड में एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच में पता चला कि मृतक नाबालिग है। मृतक के परिजनों के अनुसार वह घर पर यह कहकर गया था कि वह अपने काम पर जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।