सेवा धाम विद्या मंदिर के कार्यक्रम में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की शानदार प्रस्तुति

WhatsApp Channel Join Now
सेवा धाम विद्या मंदिर के कार्यक्रम में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की शानदार प्रस्तुति


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सेवा भारती सेवा धाम विद्या मंदिर, मंडोली द्वारा आज अपना वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह में छात्रों ने गायन, नाटक, योगासन और एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने वर्षभर के क्रियाकलापों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा अध्यन के साथ-साथ खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के उत्कृस्ट प्रदर्शन के बारे में समारोह में जानकारी दी गयी।

वर्ष 1988 से समाज के सहयोग से सेवा भारती द्वारा आरम्भ की गयी संस्था सेवा धाम शिक्षा के माध्यम से समाज के पिछड़े विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से प्रभावित परिवारों, अभावग्रस्त, उपेक्षित एवं सुदूर वनवासी क्षेत्रों के निर्धन छात्रों को शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने में निरंतर प्रयासरत है। वर्तमान में 17 प्रांतों के 299 छात्र यहां अध्यन कर रहे हैं।

इस समारोह के मुख्य अतिथि ग्लोब कैपिटल फाउंडेशन के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम में सेवा भारती अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सेवा धाम अध्यक्ष तरुण गुप्ता, प्रबंधक ओमकार नाथ मिश्र, उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सहित कई गणमान्य इस समारोह में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story