वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र कुमार 'बिंदु' ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस में रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार 'बिंदु' समेत कालकाजी के कई आरडब्ल्यूए लीडर्स व सामाजिक कार्यकर्ता आज यहां आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने पार्टी की टोपी और पटका पहना कर उनका स्वागत किया।
इस मौक़े पर आतिशी ने कहा कि देश की राजनीति बदल रही है, जो लोग जनता और देशहित के लिए कुछ करना चाहते हैं, वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने जनता के हितों के लिए ऐसे काम किए हैं, जिसे राजनीति में कभी संभव नहीं माना जाता था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी-बिजली व जनहित के अन्य कामों को किया है, उससे प्रभावित होकर वीरेंद्र कुमार 'बिंदु' आज पार्टी में शामिल हो रहे हैं।आम आदमी पार्टी जनता को बेहतर सुविधाएं देने का एक आंदोलन है और मैं वीरेंद्र का इस आन्दोलन में स्वागत करती हूं। वीरेंद्र 25 सालों तक कांग्रेस में रहे। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेम्बर और कांग्रेस की ओर से बीएलए भी रहे। और अब वे आम आदमी पार्टी से जुड़कर और जबरदस्त तरीके से समाज की सेवा करेंगे।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार बिंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विकास का जो मॉडल तैयार किया है, आज उसकी चर्चा दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हो रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरक्की के लिए जिस तेजी के साथ बेहतर काम कर रही है, चाहे वो स्कूल हो, अस्पताल हो या मोहल्ला क्लिनिक वैसा काम अबतक कोई और पार्टी नहीं कर पाई|
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।