सिक्यूराइट की एम.टेक सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी
नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.) सिक्यूराइट ने एम. टेक सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है। इसका मकसद संयुक्त रूप से भारतीय उद्यमों और सरकारी संस्थानों का साइबर सुरक्षा प्रदान करना है। सिक्यूराइट प्रमुख साइबर सुरक्षा प्रदाता कंपनी और एम. टेक सॉल्यूशंस नेटवर्क कंपनी है। एम. टेक सॉल्यूशंस भारत समेत एशिया पैसिफिक क्षेत्र में मजबूत नेटवर्क प्रदान करता है।
सिक्यूराइट की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें दावा किया गया है कि यह साझेदारी डेटा गोपनीयता के क्षेत्र में बाजार को उत्तम समाधान प्रदान करेगी। यह साझेदारी लक्ष्य युक्त संपर्क और भारतीय व्यवसाय और सरकारी संस्थानों की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल साल्वी ने इस साझेदारी पर खुशी जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।