बाल कलाकारों ने नाटक के माध्यम से दिया मानवता का संदेश, अंग्रेजी नाटक 'ट्रु आईडेंटिटी' का मंचन
नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रतिभा और रचनात्मकता के शानदार प्रदर्शन में उड़ान - द सेंटर ऑफ थिएटर आर्ट एंड चाइल्ड डेवलपमेंट की टीम के विशेषज्ञ निर्देशन में एपीजे स्कूल पीतमपुरा के छात्रों ने ट्रू आइडेंटिटी नामक अंग्रेजी नाटक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में इस मंचन के माध्यम से छात्र छात्राओं ने समाज को मानवता का संदेश दिया।
स्कूल सभागार में आयोजित नाटक मंचन के दौरान प्रिंसिपल वीना गोयल तथा वाइस प्रिंसिपल डॉ. रेणुका गोयल मुख्य अतिथि रहे। यह नाटक छात्रों की नाटकीय प्रतिभा और रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्कूल द्वारा चलाये जा रहे स्पीच एंड ड्रामा क्लब के बच्चों द्वारा किया गया। स्पीच एंड ड्रामा क्लब की प्रभारी नेहा ओबराय ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया। मानवता और समानता के विषयों पर केंद्रित सच्ची पहचान ने दर्शकों को शुरू से अंत तक मंत्रमुग्ध कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।