एसबीआई ने दिव्यांगों के लिए सफदरजंग अस्पताल में बनाए शौचालय

WhatsApp Channel Join Now
एसबीआई ने दिव्यांगों के लिए सफदरजंग अस्पताल में बनाए शौचालय


एसबीआई ने दिव्यांगों के लिए सफदरजंग अस्पताल में बनाए शौचालय


नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने दिव्यांगों की सुविधा के लिए सफदरजंग अस्पताल में विशेष शौचालयों की सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा को एसबीआई सीएपीएस के सीएसआर फंड से विकसित किया गया है।

इस परियोजना का नेतृत्व प्रोफेसर और सलाहकार प्रो. अमिता साहनी ने किया, जो स्वयं एक दिव्यांग व्यक्ति हैं। प्रो. साहनी ने स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं तक पहुंचने में दिव्यांगों के समक्ष आने वाली दैनिक चुनौतियों और कठिनाइयों को पहले से समझने के बाद पहल की। मंगलवार को इस सुविधा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल, एसबीआई सीएपीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष मुकुल मोदी और सीनियर उपाध्यक्ष एस के अरोड़ा मौजूद रहे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story