तिहाड़ के नए महानिदेशक बने सतीश गोलचा
नई दिल्ली, 1 मई (हि.स.)। तिहाड़ जेल के नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) सतीश गोलचा बने। गोलचा फिलहाल दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस पद को संभाल रहे थे। साल 1992 बैच के आईपीएस अफसर गोलचा इससे पहले दिल्ली पुलिस में डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद पर रह चुके हैं। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे के समय गोलचा स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था थे। इसके अलावा गोलचा अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं।
सतीश गोलचा गत दिवस 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए संजय बेनीवाल के स्थान पर तिहाड़ जेल प्रशासन के महानिदेशक बनाए गए हैं। संजय बेनवाल ने पद से निवृत्त होने के बाद कहा है कि उनका कार्यकाल अच्छा रहा। उल्लेखनीय है कि उनके कार्यकाल के अंतिम दिवसों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी उनके कारागार में कैदी बनकर पहुंचे थे। केजरीवाल ने सुविधाओं व अन्य कारणों से जेल प्रशासन पर अनेक आरोप लगाए थे, जिसके कारण संजय बेनीवाल काफी चर्चा में रहे। बेनीवाल ने जेल मैन्युल का नियमानुसार पालन किया और किसी विवाद का हिस्सा नहीं बने।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।