भगवंत मान के 'एक थी कांग्रेस' पर संदीप दीक्षित का पलटवार, कहा- एक पार्टी थी जो अब तिहाड़ जेल में मिल सकती है
नई दिल्ली 2 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के सीएम भगवंत मान के 'एक थी कांग्रेस' वाले बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आने वाले समय में मांएं कहेंगी कि एक पार्टी थी जो अब तिहाड़ जेल में मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि बताओ किस पार्टी में इसका 40 नेतृत्व जेल में है और बाकी लोग जाने को तैयार हैं। एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि दिल्ली या पंजाब में एक मां अपने बच्चे को सबसे छोटी कहानी 'एक थी कांग्रेस' सुना सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।