सीएसआर के तहत के सफदरजंग अस्पताल को मिलीं उन्नत डायलिसिस मशीनें
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। सफदरजंग अस्पताल को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत गुर्दे के मरीजों के लिए तीन उन्नत डायलिसिस मशीनें मिली हैं। मंगलवार को अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक ( एमएस) डॉ वंदना तलवार ने सफदरजंग अस्पताल में जेके सीमेंट लिमिटेड, और आधारशिला के सहयोग से मिली डायलिसिस सुविधा का उद्घाटन किया। जेके सीमेंट-कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल में तीन उन्नत डायलिसिस मशीनों का योगदान और उपकरण संचालित करने के लिए तीन विशेष तकनीशियनों का प्रावधान किया है।
जेके सीमेंट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ माधव सिंघानिया ने उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जेके सीमेंट समाज को वापस देने में विश्वास करता है। इस पहल का उद्देश्य उन मरीजों की देखभाल करना है जिनके गुर्दे खराब हो चुके हैं। यह मशीनें यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें यह सुविधा समय पर उपलब्ध हो सके। इसके साथ यहां गुर्दे के मरीजों के लिए कम कीमत पर उन्नत सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
यह पहल जेके सीमेंट की व्यापक सीएसआर रणनीति का हिस्सा है, जो सार्वजनिक अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे का समर्थन करती है और आम जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल को अधिक सुलभ बनाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।