प्रदूषण नियंत्रण की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विभिन्न विभागों को तय समयसीमा के भीतर विकास योजनाओं को पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण उपायों को लेकर लगातार काम कर रही है।
दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक में प्रदूषण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये साझा करते हुए बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने बैठक में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने, मेट्रो फेज-IV के विस्तार, स्मार्ट एवं मल्टी-लेवल पार्किंग, रोड री-डेवलपमेंट, ट्रैफिक मैपिंग, कचरा प्रबंधन और शहरी अवसंरचना से जुड़े सभी कार्यों में तेजी के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं।
बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, डॉ. पंकज सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

