अस्पताल परिसर में सुरक्षा कारणों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा
नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)।शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में एक मरीज की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने सुरक्षा कारणों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने अस्पताल परिसर में हुई आज की घटना को दुखद बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई और 15 जुलाई से हड़ताल पर जाने की बात कही है। आरडीए अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा को लेकर बार-बार चिंता जताने के बाद तथा इस मसले पर दिल्ली सरकार के उदासीन रवैये के बाद हड़ताल का फैसला किया गया है। सरकार को बार-बार इस मुद्दे पर लिखने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाए गए, ऐसे में आज की दुर्भाग्यपूर्ण घटना एक गंभीर बात को रेखांकित करती है। आरडीए की ओर से कहा गया है कि रोगियों, आगंतुकों और अस्पताल कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई उनकी प्राथमिकता है। लेकिन हाल की घटना ने सभी को झंकझोर दिया है और सुरक्षा को लेकर सभी के मन में आशंकाएं उत्पन्न हुई हैं। आरडीए ने बताया है कि जब तक अस्पताल में सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित नहीं होता और मूलभूत सुरक्षा सुधार प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो जाता रेजिडेंट्स डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही कहा गया है कि रेजिडेंट्स रोगी की निर्बाध देखभाल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं, बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन से इस गंभीर विषय पर शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद करता है। हालांकि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।