पुराने ककरौला रोड का नवीनीकरण कार्य फिर से शुरू
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। नजफगढ़ में पुराने ककरौला रोड के शेष हिस्से पर सड़क के नवीनीकरण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। दिल्ली के मंत्री और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने रविवार को एक एक्स पोस्ट में सड़क निर्माण कार्य के शुरू होने की जानकारी दी।
इस साल फरवरी में शुरू हुआ सड़क नवीनीकरण का कार्य लगातार बारिश के कारण रुक गया था। हालांकि, टुडा मंडी चौक से डबास मेडिकोज तक 250 मीटर आरसीसी का काम भारी बारिश से पहले पूरा हो गया था। अब शेष हिस्से पर काम फिर से शुरू होने से आसपास के निवासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
एक बयान में कैलाश गहलोत ने कहा, “इस सड़क के पुनर्निर्माण के बाद सिर्फ नजफगढ़ ही नहीं बल्कि नजफगढ़ से द्वारका और दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को भी आसानी होगी। नजफगढ़ का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि अगले कुछ दिनों तक ओल्ड ककरौला रोड का उपयोग करने से बचें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चल रहे काम को तेजी से और बिना किसी रुकावट के पूरा किया जा सके।
2.4 किमी लंबे इस सड़क का नवीनीकरण 3.52 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। यह सड़क बहुत महत्व रखती है क्योंकि यह नजफगढ़ को द्वारका, जनकपुरी, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती है। इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। सड़क के प्रमुख हिस्सों में बिटुमिनस का प्रयोग किया जा रहा है, साइट की आवश्यकताओं के अनुसार कुछ क्षेत्रों में सीमेंटेड कंक्रीट फुटपाथ भी बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए सड़क पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव मार्किंग और साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।