तुर्कमान गेट के पास अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पथराव की घटना निंदनीयः सचदेवा

WhatsApp Channel Join Now
तुर्कमान गेट के पास अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पथराव की घटना निंदनीयः सचदेवा


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर हुई यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी है। यह एक लंबी कानूनी प्रक्रिया का नतीजा है, जिसमें साबित हो चुका है कि संबंधित परिसर नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण करके बनाया गया था।

सचदेवा ने कहा कि अतिक्रमण हटाना हर सरकार की जिम्मेदारी है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता लेकिन जिस तरह से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की, वह बेहद निंदनीय और अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि जिन उपद्रवियों ने लोगों को भड़काने और हिंसा भड़काने का काम किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस ने धैर्य दिखाते हुए स्थिति को संभाला, इसके लिए उन्हें बधाई दी जानी चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपील की कि कानून का सम्मान सभी करें और ऐसे उपद्रवियों को बख्शा न जाए जो सार्वजनिक संपत्ति और कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हैं।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के नवंबर 2025 के आदेश पर एमसीडी ने रामलीला मैदान से सटे करीब 38,940 वर्ग फुट क्षेत्र से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई 6-7 जनवरी की दरमियानी रात शुरू की। इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल कर स्थिति नियंत्रित की और कई लोगों को हिरासत में लिया। मस्जिद और कब्रिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story