सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मां और बेटा घायल

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार और मंगलवार के बीच देर रात तेज रफ्तार के कहर ने दो जिंदगी लील ली और एक अच्छे खासे परिवार को बर्बाद कर दिया। दरअसल स्कूटी से जा रहे पति-पत्नी और उनके दो बेटों को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पिता और एक पुत्र की मौत हो गई। जबकि मां और एक बेटा बुरी तरह घायल है। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद घायलों को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परिवार के मुखिया दिनेश और उनके 8 साल के बेटे दक्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिनेश की पत्नी प्रीति और 8 महीने के पुत्र परायण का इलाज चल रहा है। उन दोनों को भी गंभीर चोट आई है।

फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। साथ ही हादसे वाली जगह और उस रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि उस कार का पता लगाया जा सके, जिसकी गलती से एक परिवार खत्म हो गया। पुलिस एफआऱआई दर्ज कर कार सवार को ढूंढने में लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/अनूप

Share this story