त्वरित-वाणिज्य प्लेटफार्मों से 10 मिनट में डिलीवरी की शर्त हटाना अच्छा कदम : राघव चड्ढा
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को त्वरित-वाणिज्य (इंस्टैंट डिलिवरी) प्लेटफार्मों से 10-मिनट डिलीवरी ब्रांडिंग को हटाने के लिए समय पर निर्णायक हस्तक्षेप के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कदम डिलीवरी राइडर्स और सभी आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
राघव चड्ढा ने कहा कि 10 मिनट में डिलवरी वाला नियम हटाना बहुत अच्छा कदम है। जब एक सामान पहुंचाने वाला एजेंट टीशर्ट और जैकेट के साथ बैग पर 10 मिनट छाप कर निकलता है और ग्राहक की स्क्रीन पर टाइमर चलता रहता है, तो दवाब बहुत खतरनाक होता है।
उन्होंने कहा कि पिछले महीनों में सैकड़ों डिलीवरी करने वाले लोगों से बात की है। कई लोगों से अत्यधिक काम लिया जाता है। उन्हें वेतन कम दिया जाता है। वे लोग एक अवास्तविक वादे को पूरा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
उन्होंने सभी नागरिक का धन्यवाद किया जो मानव जीवन, सुरक्षा और सम्मान के पक्ष में मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने गिग वर्करों से कहा कि वह अकेले नहीं हैं, सब उनके साथ हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

