(अपडेट) पीडब्ल्यूडी और जीएमआर के बीच आजादपुर मार्केट से इंद्रलोक तक सड़क सौंदर्यीकरण को लेकर समझौता

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) पीडब्ल्यूडी और जीएमआर के बीच आजादपुर मार्केट से इंद्रलोक तक सड़क सौंदर्यीकरण को लेकर समझौता


नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में शुक्रवार को दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और जीएमआर समूह के बीच आजादपुर मार्केट से इंद्रलोक तक सड़क सौंदर्यीकरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता इस व्यस्त कॉरिडोर को एक सुंदर, सुव्यवस्थित और सुरक्षित शहरी मार्ग में बदलने की दिशा में कदम है।

मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति जारी में बताया कि अन्य कंपनियों के सीएसआर फंड से दिल्ली की और सड़कें भी सुधारी जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं बल्कि दिल्ली के प्रत्येक नागरिक की भी है।

इस साझेदारी के तहत जीएमआर इस सड़क खंड का मेंटेनेंस, जेट क्लीनिंग, ड्रिप सिंचाई, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य करेगा। इस परियोजना पर लगभग 6 करोड़ रुपये का व्यय जीएमआर द्वारा अपने सीएसआर के अंतर्गत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदूषण के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ रही है। अब बड़ी कंपनियों को भी ‘प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध’ में भागीदार बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जीएमआर के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किए गए। इस करार के तहत आजाद मार्केट से इंद्रलोक तक का पूरा मार्ग जीएमआर को सौंदर्यीकरण, मेंटेनेंस, जेट क्लीनिंग और वृक्षारोपण के लिए सौंपा गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार विभिन्न कंपनियों के सहयोग से राजधानी के कई प्रमुख सड़कों और फ्लाईओवरों को सीएसआर फंड के माध्यम से पुनर्विकसित और सौंदर्यीकरण का कार्य करने जा रही है, इन सड़कों में मधुबन चौक से मुकरबा चौक तक, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, पंचशील क्लब फ्लाईओवर, आईआईटी फ्लाईओवर, पंजाबी बाग फ्लाईओवर, अरविंदो मार्ग, मुनिरका फ्लाईओवर, नेताजी सुभाष पैलेस फ्लाईओवर, ओबेरॉय–लोदी रोड फ्लाईओवर, करमपुरा फ्लाईओवर आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से अपील की कि सभी को पर्यावरण रक्षक बनकर अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग कारपूलिंग करें, लकड़ी या कोयला न जलाएं, बायोमास जलाने से बचें आदि में सहयोग करें। दिल्ली तभी साफ-सुथरी और सुरक्षित रहेगी, जब इसके नागरिक इस लड़ाई में एकजुट होकर भाग लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी। इसके अतिरिक्त, वर्क-फ्रॉम-होम अपनाने की अपील की गई, ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव कम किया जा सके।

पूरे रिंग रोड की होगी धुलाई

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि शनिवार को दिल्ली सरकार पूरे रिंग रोड की धुलाई करने जा रही है। यह अभियान सुबह 8 बजे शुरू होगा, जिसमें सड़क, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज तो साफ किया ही जाएगा, साथ ही पूरे रिंग रोड के दोनों तरफ के पेड़ों, झाड़ियों आदि की धुलाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक अभियान है। इससे पहले कभी भी पूरे रिंग रोड की एक साथ सफाई एवं धुलाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य पूरे रिंग रोड को धूल से नियंत्रित करना और वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story