आआपा नेताओं के बदलते रंग से जनता स्तब्ध : सचदेवा

WhatsApp Channel Join Now
आआपा नेताओं के बदलते रंग से जनता स्तब्ध : सचदेवा


नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज एक बयान जारी कर हुए कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेताओं के बार-बार बदलते रंग देख कर स्तब्ध है।

सचदेवा ने कहा कि आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज सहित आआपा नेताओं ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर आरोप लगाया गया कि शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को कुत्तों की गिनने को लेकर सर्कुलर जारी किया है। आआपा नेताओं के इस झूठ की पोल शिक्षा मंत्री आशीष सूद और मैंने सर्कुलर को मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करके खोल दी। इसके बाद अब आआपा नेता मंत्री आशीष सूद पर व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी करने पर उतर है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आआपा नेताओं द्वारा मंत्री आशीष सूद पर की जा रही व्यक्तिगत टीका-टिपण्णी की दिल्ली की जनता एवं दिल्ली भाजपा निंदा करते हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक नई पार्टी बना कर बड़े-बड़े आदर्शों की बात की, निश्चय ही नई पार्टी आआपा ने शुरू में कुछ नये लोगों को टिकट दिया। आआपा ने सत्ता में आते ही के भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी-बड़ी पार्टियों को पछाड़ दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story