युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। रोहिणी जिले के प्रेम नगर इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान दीपक (32) के रूप में हुई।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ की जा रही है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर था। उसने सोमवार शाम को गली में खड़े एक टेम्पों का शीशा तोड़ दिया था। रात के समय उसका बेटा गली में था। तभी कुछ लोगों ने उसके ऊपर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला किया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 11.18 बजे प्रेम नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची

पुलिस को घटनास्थल पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। उसके शरीर में चोट के निशान थे। पुलिस ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेम नगर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने उक्त मामले में कुछ लोगों को

हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story