प्रशांत विहार में अब स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को हुए धमाके की पुलिस जांच कर ही रही है और इसी बीच शुक्रवार सुबह धमाके
वाली जगह से करीब एक किलोमीटर दूर वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
बच्चों के परिजनों को जब मामले की जानकारी मिली तो वे स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को स्कूल से साथ ले जाने की जल्दबाजी करने लगे। दिल्ली पुलिस के डॉग सक्वायड टीम आदि ने स्कूल की तलाशी ली। दाे घंटे चली तलाशी में पुलिस को स्कूल से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
रोहिणी जिला की साइबर टीम समेत अन्य पुलिस की यूनिट मेल भेजने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीने से स्कूल आदि को बम से उड़ाने व उनमें बम रखे होने के ई-मेल मिलते रहे हैं लेकिन अबतक सभी फर्जी निकले हैं। मामले में क्रॉइम ब्रांच व स्पेशल सेल की साइबर टीमें जांच भी कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस आईपी एड्रेस से धमकी भरा ईमेल आया है, उसके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस बार भी पहले की तरह से विदेशी आईपी एड्रेस का इस्तेमाल होने की आशंका है।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. नमिता सिंघल ने कहा कि
ईमेल मिलने के बाद सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल से बाहर निकाला गया था। हमने सभी सुरक्षा उपाय किए और स्थिति की गंभीरता को समझा। इसमें पुलिस का पूरा साथ मिला। पुलिस ईमेल के बारे में पता लगाने की कोशिश भी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह
10.57 बजे वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को यह ईमेल मिला था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने भगदड़ नहीं मचे, इसके लिए बच्चों को मल्टी स्पोर्टस क्षेत्र में ले गई। उनके परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल की घेराबंदी की और हर एक कोने की तलाशी ली।
उधर, प्रशांत विहार में गुरुवार को हुए को धमाके वाली जगह आज एनआईए की टीम पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।