प्रकाश करात, सीताराम येचुरी और कपिल सिब्बल ने किया मतदान
नई दिल्ली , 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सीपीआई (एम) नेता प्रकाश करात और सीताराम येचुरी तथा राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को दिल्ली में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन नेताओं ने मतदान करने के बाद मीडिया में अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
सीपीआई (एम) नेता प्रकाश करात ने कहा कि मैंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए और तानाशाही के खिलाफ वोट किया है।
सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, इंडिया दैट इज़ भारत जीतेगा। इंडिया गठबंधन को निश्चित रूप से 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं।
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा, यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कपिल सिब्ब्ल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार लोगों में उत्साह और रुचि की कमी है। 2019 का लोकसभा चुनाव अलग था और 2024 यह चुनाव अलग है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।