भाजपा और आआपा सरकारों की नीतियों की वजह से प्रदूषण स्थायी समस्या बनी : देवेंद्र यादव

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा और आआपा सरकारों की नीतियों की वजह से प्रदूषण स्थायी समस्या बनी : देवेंद्र यादव


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल और रेखा गुप्ता सरकार की नीतियों के कारण प्रदूषण राजधानी दिल्ली में स्थायी समस्या बना चुकी है। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने प्रदूषण को जड़ से खत्म करने के लिए कुछ ठोस उपाय करने की जगह यह कहकर कि प्रदूषण कोई एक दिन में खत्म होने वाली समस्या नही है, अपनी नाकामी को स्वीकार करते रहे हैं।

देवेंद्र यादव ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पांच दिवसीय विधानसभा का शीतकालीन सत्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आआपा) ने गंभीर प्रदूषण पर चर्चा न करके अखाड़ा बना दिया। दोनों पार्टी के विधायक सदन में और सदन के बाहर एक दूसरे के खिलाफ हंगामा करते दिखाई दिए।

देवेंद्र यादव ने कहा पिछले 12 वर्षों में प्रदूषण के नाम पर असंख्य नाकाम योजनाओं पर करोड़ों अरबों रुपये खर्च हुए लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण को अंकित करने वाला एक्यूआई गंभीर स्तर से कम होने की बजाय सर्दियां हो या गर्मी लगातार 400 के पार ही बना रहता है। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण करने में भाजपा की केंद्र और दिल्ली सरकार की नाकामी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करके प्रदूषण के असली कारणों की पहचान करने के आदेश देने का मतलब साफ है कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि वाहन, निर्माण, औद्योगिक प्रदूषण, पराली सहित अन्य कारणों से बढ़ने वाले प्रदूषण को कम करने में भाजपा सरकार लगातार नाकाम साबित हो रही है। कोर्ट ने 2-4 हफ्तों में प्रदूषण के कारणों और समाधान पर विस्तृत योजना पेश करने का आदेश दिया है और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर मिलकर काम करने की सलाह भी दी है, परंतु भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री दिल्ली के गंभीर प्रदूषण को न तो नियंत्रित करने के लिए कुछ कर रही है और न कांग्रेस द्वारा सर्वदलीय बैठक की सलाह की बात पर कोई विचार किया।

देवेंद्र यादव ने कहा कि जनवरी में भी कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली के क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य पर दोहरा दुष्प्रभाव डाल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story