प्रदूषण फैलाने वाली इकाई पर कार्रवाई जारी, 556 को नोटिस, 7 करोड़ का लगाया गया जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
प्रदूषण फैलाने वाली इकाई पर कार्रवाई जारी, 556 को नोटिस, 7 करोड़ का लगाया गया जुर्माना


प्रदूषण फैलाने वाली इकाई पर कार्रवाई जारी, 556 को नोटिस, 7 करोड़ का लगाया गया जुर्माना


नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार प्रदूषण के ख़िलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। इसी क्रम में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने डीसी, डीएम और डीएसआईआईडीसी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर साफ निर्देश दिए कि हर जिले में सभी इंडस्ट्रीज का 7 दिन के अंदर सर्वे किया जाए और नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो।

पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) डिविजनल कमिश्नर को भी निर्देश दिया कि नॉन-कनफॉर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया और सभी निर्माण स्थलों का मैदान-स्तर पर सर्वे हो, ताकि जहां भी धूल नियंत्रण या कचरा प्रबंधन में लापरवाही हो रही है, वहां तुरंत जुर्माना और सीलिंग की कार्रवाई हो सके। टूटी सड़कों, गड्ढों और बिना विकसित जमीनों का भी पूरा अपडेट तुरंत तैयार को कहा गया है, ताकि दिल्ली की सड़कों पर धूल फैलने के सारे कारण नियंत्रित किए जा सकें।

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने 1,756 निर्माण साइट्स के निरीक्षण किए, 556 नोटिस जारी किए और 7 करोड़ का जुर्माना लगाया। साथ ही 48 निर्माण स्थलों को बंद किया गया। पिछले दो दिनों में सरकारी एजेंसियों द्वारा चल रही 230 साइट्स के निरीक्षण किए गए। इनमें डीडीए, डीएसआईआईडीसी, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और डीएमआरसी भी नियम तोड़ते पाए गए, जिन पर कुल 1 करोड़ का शो-कॉज़ नोटिस जारी हुआ।

सिरसा ने कहा कि कार्रवाई में कोई पक्षपात नहीं- चाहे निजी बिल्डर हो या सरकारी एजेंसी। प्रदूषण के खिलाफ सबको नियम मानने होंगे। गैर-अनुरूपित और रिहायशी इलाकों में चल रही इंडस्ट्रीज़ पर भी कड़ी कार्रवाई जारी है। डीपीसीसी टीमें लगातार ऐसे यूनिट्स की पहचान कर रही हैं और प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को तुरंत बंद कराया जा रहा है।

सिरसा ने कहा कि मजदूरों की ठंड से सुरक्षा जरूरी है, लेकिन उसकी कीमत हवा की सेहत से नहीं चुकाई जा सकती। कांट्रैक्टर्स की जिम्मेदारी है कि वे मजदूरों को हीटर उपलब्ध कराएं। दिल्ली सरकार जल्द ही आईआईटी दिल्ली और आईआईटीएम के साथ एक सोर्स एपॉर्शनमेंट स्टडी शुरू करने जा रही है, ताकि दिल्ली की हवा को खराब करने वाले मुख्य स्रोतों की वैज्ञानिक पहचान हो सके।

साथ ही सिरसा ने दिल्ली में चल रही मेगा सफाई अभियान के अंतर्गत सैदुलाजाब वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास के इलाकों और डीएमआरसी की एक कंस्ट्रक्शन साइट का पैदल निरीक्षण किया और कई खामियां देखने के बाद उस पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक, वार्ड पार्षद, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सिरसा ने कहा कि दिल्ली की हवा साफ़ करना सिर्फ़ सर्दियों का काम नहीं— ये हमारी लगातार चलने वाली रणनीति का हिस्सा है। सभी मंत्री, सभी एजेंसियां और पूरी टीम मैदान में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story