नए वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की होगी तैनाती

नए वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की होगी तैनाती
WhatsApp Channel Join Now


नए वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की होगी तैनाती


नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष का जश्न मनाने के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना फैले और यातायात नियंत्रण के लिए दिल्ली पुलिस ने एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त एसएस यादव ने मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस उन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जवानों की तैनाती सुनिश्चित करेगी, जहां लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि यह तैनाती कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र, वसंत कुंज मॉल, ईडीएम मॉल, पैसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौज खास और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कनॉट प्लेस क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद यातायात नियंत्रित किया जाएग।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story