मुठभेड़ के बाद कुख्यात अक्षय उर्फ गोलू गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। द्वारका जिले की नजफगढ़ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात अक्षय उर्फ ​​गोलू को गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस से बचने के लिए दो बार फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस की गोली अक्षय के पैर में लगी। पुलिस ने घायलावस्था में उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि उस पर डकैती, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 13 मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि नजफगढ़ थाना पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि 17 अप्रैल को नजफगढ़ इलाके में लूटपाट में वांछित बदमाश जय विहार नाला रोड इलाके में आने वाला है। उसके पास अवैध हथियार है। पुलिस ने सूचना को पुख्ता कर जाल बिछाया। कुछ देर इंतजार करने के बाद वह वहां पहुंचा और पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अक्षय के पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story