फिजिक्स वाला के 550 से अधिक विद्यार्थियों का आईसीएसई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन

फिजिक्स वाला के 550 से अधिक विद्यार्थियों का आईसीएसई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
फिजिक्स वाला के 550 से अधिक विद्यार्थियों का आईसीएसई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन


फिजिक्स वाला के 550 से अधिक विद्यार्थियों का आईसीएसई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन


नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। ऑनलाइन और ऑफलाइन शैक्षणिक संस्थान फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) के विद्यार्थियों ने इस साल आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संस्थान के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक और 200 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

पीडब्ल्यू की विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वोच्च रैंक हासिल करने वालों में दिव्या कटारिया (99 प्रतिशत), कौस्तुव आइच (98.8 प्रतिशत), सुवोजीत सेनगुप्ता (98.8 प्रतिशत), अमाव गुप्ता (98.2 प्रतिशत), रितिका गुप्ता (98.2 प्रतिशत), आशीष कुमार (98.2 प्रतिशत), आजाद अंसारी (97.8 प्रतिशत), शांभवी (97.8 प्रतिशत), शशांक शेखर (97.6 प्रतिशत), आयुषी गुप्ता (97.4 प्रतिशत), प्राची प्रिया (97.4 प्रतिशत), अर्श शास्त्री (97.4 प्रतिशत), संस्कार तगाड़े (97.2 प्रतिशत), हर्षित गर्ग (97 प्रतिशत) , श्रेयन (97 प्रतिशत), शांतनु शुक्ला (96.8 प्रतिशत), अभिमन्यु रे (96.8 प्रतिशत) और अर्पण धारा (96.6 प्रतिशत) शामिल हैं।

पीडब्ल्यू के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने कहा, ''हमारे विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसका श्रेय हमारे समर्पित टीचर्स के मार्गदर्शन और उनकी प्रतिबद्धता को जाता है। हमें किशोर और युवाओं का मार्गदर्शन करने और उन्हें एकेडेमिक सफलता की ओर ले जाने पर गर्व है।''

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story