दिल्ली राज्य हज कमेटी के कार्यालय में हज यात्रियों के लिए खुला पासपोर्ट सहायता केन्द्र

दिल्ली राज्य हज कमेटी के कार्यालय में हज यात्रियों के लिए खुला पासपोर्ट सहायता केन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली राज्य हज कमेटी के कार्यालय में हज यात्रियों के लिए खुला पासपोर्ट सहायता केन्द्र


नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली राज्य हज कमेटी के कार्यालय में सोमवार से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के सहयोग से एक पासपोर्ट सहायता केन्द्र ने काम करना शुरू कर दिया है। इससे इस साल हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों को समय पर पासपोर्ट उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

इस केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, सदस्य मोहम्मद साद, कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी, उप कार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अभिषेक दुबे, हज कमेटी आफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली आफाकी, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी पुनीत कुमार झा, नीरज दहिया एवं बड़ी संख्या में हज से संबंधित सेवाएं प्रदान करने वाले अनेक लोग भी उपस्थित रहे।

हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं हज प्रार्थियों का स्वागत करते हुए हज 2024 की पवित्र हज यात्रा पर जाने एवं उसके लिए अपनी सेवा प्रदान करने के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अभिषेक दुबे ने उपस्थित हज प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले सभी यात्री जिनके पास पासपोर्ट उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें दिल्ली स्टेट हज कमेटी की संस्तुति पर जल्द से जल्द और समय पर पासपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों को पासपोर्ट के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। जैसे ही वह हज यात्रा के लिए आवेदन करेंगे, उसके बाद पासपोर्ट के लिए इसी स्थान पर आवेदन करके अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story