पश्चिम विहार और छावला फायरिंग के दो शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम विहार रिंग रोड स्थित राज मंदिर सुपरमार्केट और द्वारका जिले के छावला स्थित एक वर्कशॉप पर कुछ ही घंटे के अंदर दोनों ही स्थानों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग करके सनसनी फैलाने के मामले में बाहरी जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा है। इसकी पुष्टि डीसीपी सचिन शर्मा ने की है।

उन्होंने बताया कि जिले के एंटी एक्सटॉर्शन सेल और एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की ज्वाइंट टीम ने यह कार्रवाई करते हुए इन दोनों शूटरों को दबोचा है।

उल्लेखनीय है कि फायरिंग की वारदात 6 नवंबर को हुई थी। सबसे पहले फायरिंग पश्चिम विहार के राज मंदिर सुपर मार्केट के शॉप पर हुई थी। उस मामले में करोड़ों की रंगदारी भी मांगी गई थी। इसी गैंग के बदमाशों ने फायरिंग की दूसरी वारदात छावला इलाके में स्थित एक वर्कशॉप पर की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story